FeaturedJharkhand NewsNational NewsSlider

Railways : वीडियो बनाने के लिए रेल पटरी पर साबुन से लेकर साइकिल रखने वाला ‘youtuber’ गिरफ्तार

  • रेलवे सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के आरोपी गुलजार शेख ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए हैं 250 से अधिक वीडियो

New Delhi.रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेल पटरियों पर ट्रेन परिचालन को खतरा पहुंचाने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुएं रखने के आरोप में प्रयागराज जिले, उत्तर प्रदेश के एक गांव से एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया. रेल मंत्रालय के एक प्रेस बयान में कहा गया कि अपराधी गुलज़ार शेख ने अपने यूट्यूब चैनल पर 250 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं और उसके दो लाख से अधिक अनुसरणकर्ता हैं. उसकी ‘ऑन-कैमरा’ गतिविधियों ने रेलवे सुरक्षा और संचालन दोनों के लिए महत्वपूर्ण खतरा पैदा किया है.’

इसमें कहा गया, ‘शेख के यूट्यूब प्रोफ़ाइल और सोशल मीडिया पर उसकी उपस्थिति के विस्तृत विश्लेषण के आधार पर आरपीएफ ऊंचाहार, उत्तर रेलवे ने 01/08/2024 को रेलवे अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया. उसी दिन, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की एक टीम ने सैयद अहमद के बेटे गुलज़ार शेख को उसके खंदरौली गांव, सोरांव (प्रयागराज), उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.’ मंत्रालय के अनुसार, आरपीएफ के महानिदेशक ने इस बात पर जोर दिया कि गुलजार शेख के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भारतीय रेलवे की सुरक्षा से समझौता करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के लिए एक सबक के रूप में काम करेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now