Breaking NewsNational NewsSlider

बारिश का कहर : बाढ़ से उत्तराखंड में 3 लोगों की मौत, 7 राज्यों में रेड अलर्ट, असम में 17 लाख प्रभावित

Rain havoc, flood. देश के उत्तरी हिस्से में गातार हो रही बारिश से नदियों उफान पर हैं. बारिश का असर महाराष्ट्र से लेकर बंगाल तक दिख रहा है. हालांकि मुंबई को मंगलवार को बारिश से राहत मिली. मुंबई के स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए है. मंगलवार को बारिश नहीं होने के कारण शहर में कही भी जलजमाव व ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं उत्पन्न हुई.

उधर, उत्तराखंड में बाढ़ के हालात बदतर हो गये है. पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के चलते राज्य में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. हल्द्वानी, बनबसा, टनकपुर, सितारगंज और खटीमा में हालत सबसे ज्यादा खराब है.

असम में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर खतरे के स्तर से नीचे आ गया है. राज्य में बाढ़ की स्थिति में सुधार आया है और 26 जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या घटकर लगभग 17.17 लाख हो गई है. हालांकि मंगलवार को 7 लोगों की मौत हुई. अब तक बाढ़-बारिश में 92 लोगों की जान जा चुकी है।

NDRF ने उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज और खटीमा और चंपावत जिले के पूर्णागिरी क्षेत्र से 1,821 लोगों को रेस्क्यू किया है. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सिस्टम ने बताया कि दो नेशनल हाईवे और 200 से ज्यादा ग्रामीण रास्ते अब भी लैंडस्लाइड के मलबे से बंद पड़े हैं.

मौसम विभाग ने आज 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, गोवा शामिल हैं. 10 राज्यों- उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now