FeaturedJamshedpur NewsSlider

Ghatsila News: घाटशिला में तीन दिनों से हो रही बारिश बनी आफत, जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी, कच्चे मकान ध्वस्त

Ghatsila. तीन दिनों से हो रही बारिश से घाटशिला प्रखंड में जनजीवन प्रभावित हुआ है. यह बारिश अब आफत बन गयी है. घाटशिला प्रखंड के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया. वहीं, कई घर ध्वस्त होने से परिवार बेघर हो गये. बनकाटी पंचायत स्थित कापागोड़ा गांव के डेढ़ दर्जन घरों घरों में बारिश का पानी घुस गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मिट्टी का घर सोमवार को ध्वस्त हो गया. गालूडीह थाना क्षेत्र के बड़ाखुर्शी गांव स्थित काड़ाधोरा टोला निवासी लोबधन महतो का मिट्टी का घर और शौचालय ध्वस्त हो गया. परिवार को नुकसान हुआ है. प्रखंड की जोड़िसा पंचायत स्थित बड़बिल गांव निवासी विधवा कालो सिंह का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. बरसात में मिट्टी के टूटे घर में रहना खतरे से खाली नहीं है. कभी भी अचानक मिट्टी का घर गिर सकता है. उन्होंने जिला प्रशासन से आवास योजना से जोड़ने की मांग की है

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now