FeaturedJamshedpur News

जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के पहल टाटा स्टील ट्राईबल कल्चर सोसाइटी की तरफ से डोकाटोला में ट्राइबल म्यूजिकल सेंटर का हुआ उद्घाटन

जमशेदपुर:आज के समय में आदिवासी युवा पीढ़ी नये जमाने के तौर-तरीकों को अपनाने की होड़ में अपनी संस्कृति से दूर हो रही है. इस कारण आदिवासी गीत-संगीत और नृत्य के प्रति उनका रुझान कम हो रहा है. इस संस्कृति के प्रति युवा वर्ग को आकर्षित करने और इसके लिए साधनों और सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में टाटा स्टील ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी के माध्यम से जुटा है. जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह जैसे जन प्रतिनिधि भी जनजातीय इलाकों में आदिवासियों की परंपरा, पहचान और संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन के काम में लगे हैं. इसी क्रम में राजकुमार सिंह के अनुरोध पर सोसाइटी की तरफ से शनिवार को डोकाटोला में ट्राइबल म्यूजिकल सेंटर का उद्घाटन किया गया.

उद्घाटन समारोह में ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी के सीइओ शिवशंकर कांड्योंग, राजकुमार सिंह, सीनियर असिस्टेंट विरेन यू, डोकाटोला के मुखिया रामचंद्र टुडू उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद सेंटर को इलाके के ग्राम प्रधान एवं मांझी बाबा के सुपुर्द कर दिया गया. ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी द्वारा इससे पहले भी इलाके में कई केंद्र खोले जा चुके हैं.
उद्घाटन के मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि जनजातीय पहचान, परंपरा और धरोहरों को संजोने का टाटा स्टील की पहल अनुकरणीय है. टाटा समूह देश का एकमात्र ऐसा घराना है, जो देश की आर्थिक प्रगति के साथ-साथ सामाजिक-सांस्कृतिक उन्नति, खेलों और खिलाड़ियों के उत्थान और देश भर की जनजातियों की पहचान को बरकरार रखने का काम कर रहा है. उन्होंने इसके लिए टाटा स्टील प्रबंधन तथा ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी के चीफ जरीन टोपनो को धन्यवाद दिया. इस मौके पर चाईबासा से आये रोशन हेंब्रम विशेष रूप से उपस्थित थे

Share on Social Media