Rajnagar. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर के गाबिंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने तेज रफ्तार हाइवा मां पार्वती बस रगड़ते हुए निकल गया, जिससे बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गये. घायलों में सबिता सोय (45) की स्थिति गंभीर होने पर उसे एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. घटना शनिवार सुबह 6.30 बजे की है.
टक्कर के बाद बस बालू में फंस गयी. चाईबासा से तेज रफ्तार में आ रहा हाइवा दूसरे वाहन को ओवरटेक कर रहा था. इसी क्रम में हाता की ओर से आ रही मां पार्वती से टकराने के बाद बस की बॉडी को रगड़ते हुए चालक हाइवा को लेकर भाग निकला. इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बालू में फंस गयी. वहीं चालक घटनास्थल से 12 किमी दूर मुरुमडीह गांव में गाड़ी छोड़कर भाग निकला. दोनों वाहनों के टकराने से जोर की आवाज आयी, जिसके बाद गोविंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने बस से घायल यात्रियों को निकाल कर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. बस में दाहिने ओर बैठे यात्रियों को चोटें आयी हैं. कई यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आयी हैं. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमीश कुमार ने गंभीर रूप से घायल सबिता सोय को एम्बुलेंस से एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. घायल यात्रियों को 108 एम्बुलेंस से ही इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया.