National NewsPoliticsSlider

Rajya Sabha Election: राज्यसभा में एनडीए को बहुमत के पास, 12 सीटों में 11 पर निर्विरोध निर्वाचन

New Delhi. राज्यसभा की 12 सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी उम्मीदवार मंगलवार को निर्विरोध चुन लिये गये. केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 11 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस का एक उम्मीदवार जीता है. एनडीए की 11 सीटों में से भाजपा को नौ, अजीत पवार गुट वाली एनसीपी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली हैं. उपचुनाव में मिली जीत के बाद एनडीए को राज्यसभा में बहुमत मिल गया है. अब एनडीए के ऊपरी सदन में 112 सांसद हो गये हैं. वहीं, भाजपा सांसदों की संख्या बढ़ कर 96 हो गयी है. बता दें कि राज्यसभा में 245 सीटें हैं. हालांकि, वर्तमान में आठ सीटें (चार जम्मू-कश्मीर से और चार मनोनीत सीटें) खाली हैं. सदन की मौजूदा सदस्य संख्या 237 के साथ बहुमत का आंकड़ा 119 है. एनडीए को छह नामांकित और एक निर्दलीय सदस्य का भी समर्थन प्राप्त है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now