टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव आज दिनांक 03 फरवरी 2024 को संपन्न होने जा रहा है lकुल 214 कमेटी मेंबरों में से 69 कमेटी मेंबर निर्विरोध रूप से चुन लिए गए हैं l
इस चुनाव में कुल 422 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 69 प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब 349 कमेटी मेंबर के प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जूझ रहे हैं l
इस चुनाव में एक लोकप्रिय व्यक्तित्व के घनी राकेश कुमार,हॉट स्ट्रिप मिल से सात बार से निर्विरोध कमिटी मेम्बर चुने जीतते रहे हैंl इस बार राकेश कुमार टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट के रस में सबसे आगे हैं l उनके डिपार्टमेंट एवं यूनियन के अन्य अधिकारी का कहना है कि हॉट स्ट्रिप मिल के कमेटी मेंबर राकेश कुमार सिर्फ चुनाव पर नहीं बल्कि सहकर्मियों के विकास पर फोकस करते हैंl
सहकर्मियों के सरोकारों से जुड़ी समस्याओं को वह मैनेजमेंट और यूनियन अध्यक्ष तक पहुंचाते हैंlसाफ़ सुथरा छवि एवं बेबाक़ बोलने वाले राकेश कुमार सिर्फ सहकर्मियो के बीच ही नहीं बल्कि मैनेजमेंट के उच्च पधादिकारिओ में अत्यंत लोक प्रिय है l
उच्च कोटि का बार्गेनिंग क्षमता रखने वाले श्री राकेश कुमार के प्रयास से ही CMG एग्रीमेंट के तहत अपने सेक्शन में 21 नये फोरमैन का पोजीशन बनवाया,जो अभी तक का इतिहास है l
राकेश कुमार का सात बार से निर्विरोध जीतने का मूल कारण उनका अपने कर्मचारियों के बीच 24*7 उपलब्ध रहना बताया जाता हैl राकेश कुमार की शैक्षणिक योग्यता फर्स्ट क्लास एमएससी (केमिस्ट्री) से एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हैl
कुमार मनीष,9852225588