Jamshedpur. भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त (कल) को है. इसी दिन सावन माह का समापन और अंतिम सोमवारी व्रत भी है. इस बार रक्षा बंधन में भद्रा लग रहा है. यह भद्रा दिन के 1.25 बजे तक है. इसके बाद से ही वाराणसी पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन हो सकता है. वहीं मैथिली पंचांग के अनुसार, प्रात: काल से रक्षा बंधन का त्योहार शुरू होगा. अहले सुबह सूर्योदय के बाद स्नान ध्यान कर भगवान की पूजा-अर्चना कर भगवान को राखी अर्पित करने के बाद इसे बांधे.
वहीं 19 सितंबर को ही सावन की अंतिम सोमवारी भी है. इस दिन शिवालयों में भक्त बाबा का जलाभिषेक करने के लिए जायेंगे. इस दिन रक्षा बंधन होने के कारण प्रात:काल से शिवालयों में भक्तों की अच्छी भीड़ रहेगी. अंतिम सोमवारी के दिन रात 12.28 बजे तक पूर्णिमा होने के कारण इसी दिन व्रत व स्नान दान की पूर्णिमा भी है.
रक्षाबंधन को लेकर बाजार में चहल-पहल है. राखी से लेकर पूजा की दुकानों तक में भीड़ रही. वहीं महिला पार्लरों आदि में भी भीड़ रही. जहां बहन व महिलाएं अपना शृंगार करा रही हैं और मेहंदी लगवा रही है. वहीं मेवा और खोवा वाली मिठाइयों के अलावा लड्डू आदि की खरीदारी शुरू हो गयी है.