Jharkhand NewsPolitics

RAMGARH : मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद लेकर शुरू होगी मंईयां सम्मान यात्रा

  • 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाली यात्रा की तैयारी में जुटे झामुमो कार्यकर्ता

रामगढ़. झारखंड में होने वाले चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी रणनीति बना रखी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर मंईयां सम्मान योजना को लागू कर रहे हैं और महिलाओं को सहयोग राशि प्रदान कर रहे हैं. अब उनकी पत्नी और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन मंईयां सम्मान यात्रा निकलेगी. इस यात्रा की शुरुआत रामगढ़ के रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका के दरबार से होगी. 14 अक्टूबर को शुरू होने वाली इस मंईयां सम्मान यात्रा को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को पार्टी की एक अहम बैठक जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू की अध्यक्षता में राधा गोविंद यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित हुई.

बैठक के बाद पार्टी जिला अध्यक्ष ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत रजरप्पा की पावन धरती से होगी. वहां विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन और बबीता देवी मां छिन्नमस्तिका की पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत करेंगी. यह यात्रा पूरे प्रदेश में होगी, इसके बाद 27 नवंबर को शहीद सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होगा. साथ ही पंचायत एवं बूथ कमेटी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है. महिला मोर्चा का विस्तार भी किया जाना है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now