Ranchi. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने अपने स्थापना दिवस पर वर्ष 2023- 24 में वार्षिक, माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च तीन स्थान पानेवाले और मदरसा, मध्यमा और इंटरमीडिएट व्यावसायिक परीक्षा में अव्वल स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर जैक द्वारा आयोजित परीक्षा में टॉपर विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल से सम्मानित किया गया. राज्य में पहला स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी को 21 हजार रुपये व स्वर्ण पदक, सेकेंड टॉपर को 15 हजार रुपये व रजत पदक और तृतीय टॉपर को 10 हजार रुपये नगद धनराशि व कांस्य पदक देने के साथ ही मेधा प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम और जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने संयुक्त रूप से मैट्रिक – इंटर सहित मदरसा व फोकानिया के कुल 22 विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इस दौरान जैक की स्मारिका का विमोचन किया गया. इस अवसर पर सम्मान पानेवाले विद्यार्थी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका सुषमा नाग ने लोकगीत प्रस्तुत किया. समारोह में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन, जैक के वाइस चेयरमैन डॉ विनोद सिंह ने समापन संबोधन पेश किया. कार्यक्रम में शिक्षा पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में स्कॉलर्स स्टूडेंट्स शामिल हुए