Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Ranchi: राजधानी में बेलगाम हुए अपराधी, अब पुलिस अधिकारी भी निशाने पर; डीएसपी के गले से लूट ली चेन

 

* घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के समीप की है, सीआइडी में पदस्थापित हैं डीएसपी सरिता मुर्मू

* बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, गले में चोट भी लगी है

 

रांची. राजधानी रांची में अपराधियों के बेखौफ होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब वे पुलिस अधिकारी को भी नहीं बख्श रहे.

फरवरी से लेकर मई तक चेन लूट की कई दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. 25 जून को तीन अपराधियों ने जल संसाधन विभाग के इंजीनियर की मां के गले से चेन लूट ली थी. अब ताजा घटना कचहरी चौक के समीप की है. यहां बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने सीआइडी में पदस्थापित लाइन टैंक रोड निवासी डीएसपी सरिता मुर्मू के गले से सोने की चेन छीन ली. उनके गले में चोट भी लगी है.बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

कोतवाली थाने में केस दर्ज

डीएसपी मुर्मू ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार, सरिता मुर्मू अपने निजी कार्य से कचहरी चौक के पास 25 जून की शाम गयी थीं. इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार अपराधी पहुंचे और गले से चेन लूटकर तेज रफ्तार में भाग निकले. बुधवार को कोतवाली थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

नहीं थम रही अपराध की घटनाएं

राजधानी में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय से लेकर अन्य अधिकारी भी रांची पुलिस को निर्देश दे चुके हैं, लेकिन घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now