Jharkhand NewsSlider

Ranchi News : रांची पुलिस की छापेमारी, 30 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Ranchi. पुलिस ने 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेव नगर थाना अंतर्गत किशोरगंज विद्यानगर मैदान के पास अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री हो रही है. सूचना मिलते ही टीम का गठन किया गया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापामारी टीम द्वारा सुखदेव नगर थाना अंतर्गत विद्यानगर मैदान के पास छापेमारी की गयी. जैसे ही आरोपियों ने पुलिस बल को आते देखा, वे वहां से भागने लगे. पकड़े गए 2 अभियुक्तों का नाम हैं अंकित कुमार, उम्र करीब 21 वर्ष पिता अनिरुद्ध प्रसाद सिंह जो सा0 रोड नंबर 03, श्रीनगर हरमू थाना सुखदेव नगर, रांची का रहने वाला है और मोहम्मद कैफी, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता मंजूर आलम, जो सा0 दूसरी गली, हिंदपीढ़ी थाना, हिंदपीढ़ी रांची, का निवासी है.

एनडीपीएस एक्ट के नियमों का अनुपालन करते हुए आरोपियों के शरीर की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान अंकित कुमार के पास से 14 पुड़िया नशीला पदार्थ (ब्राउन शुगर) बरामद हुआ, जिसका वजन 1.82 ग्राम था तथा एक काले रंग का रॉयल एनफील्ड बुलेट क्लासिक 350 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या JH01FT 1678 है. इसके अलावा अभियुक्त मोहम्मद कैफी के पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर तथा एक पुड़िया सिल्वर फाइल में लपेटी हुई मिली, इसमें भी ब्राउन शुगर ही मिला, जिसका वजन करीब 3.32 ग्राम है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now