FeaturedJamshedpur NewsNational NewsSlider

Ratan Tata Tribute: ‘टेल्को एक शाम अन्नदाता के नाम’ कार्यक्रम में रतन टाटा को दी गयी श्रद्धांजलि, कैंडल जलाकर लोगों ने की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना

Jamshedpur. टेल्को कॉलोनीवासियों ने सोमवार की शाम लेबर ब्यूरो गोलचक्कर के समीप पर एकत्रित हुए, जहां उन्होंने एक शाम अन्नदाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पद्म विभूषण रतन टाटा को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर रतन टाटा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और चित्र के समक्ष कैंडल जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि रतन टाटा जी के निधन की खबर सुनकर हम सब स्तब्ध हैं. वो न केवल एक कुशल उद्योगपति थे, बल्कि मानवता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने वाले जनहितैषी व्यक्ति भी थे. रतन टाटा देश नहीं विदेशों में भी भारत को औद्योगिक क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा किया. कई बड़े फैसले लेने में कभी भी देरी नहीं की. देश और कर्मचारियों के हित के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. आज उनकी लोकप्रियता का ही उदाहरण है कि पूरे देश में एक भी उनके आलोचक नहीं है. प्रार्थना सभा को आयोजित करने के लिए उन्होंने पप्पू मिश्रा, संजीव रंजन, धीरज सिंह, पी राजवार सहित पूरी टीम को धन्यवाद दिया.

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि “रतन टाटा को सही मायने में आम लोगों का उद्योगपति कहा जा सकता है. उनके दूरदर्शी नेतृत्व, करुणा और सहृदयता ने भारतीय समाज में एक गहरी छाप छोड़ी है. आम आदमी उन्हें एक सच्चे राष्ट्र सेवक के रूप में देखता है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए टाटा मोटर्स यूनियन के कमेटी मेंबर सह कांग्रेस नेता संजीव रंजन ने कहा कि रतन टाटा के देहांत के बाद पूरे देश के औद्योगिक घरानों में एक खालीपन आ गया है. अब देश में उद्योगपति तो बहुत है पर रतन टाटा जैसा दिलों में राज करने वाला व्यक्तित्व को शायद हम लोगों ने खो दिया है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन पप्पू मिश्रा ने किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now