जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कई समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ खुद को वोटरों को अपना बेटा भाई बता कर वोट मांग रहे थे वहीं दूसरी ओर चुनाव समाप्त होते ही कई तथाकथित समाजसेवी वोटरों से दूरी बना ली हैl चुनाव जीतने वाले झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन गए हैं ,जिनके पीछे वाहनों का काफिला रहता है उसमें कई जिले के वरीय पदाधिकारी भी रहते हैं पर लोगों का मानना है कि क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पा रहा हैl Mango नगर निगम ,सिटी मैनेजर के हाथ में हैl लोगों का कहना है कि क्षेत्र के विधायक – स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अपने विधानसभा क्षेत्र में भी विकास पर ध्यान देना चाहिए lMango क्षेत्र कूड़ा दान बनता दिख रहा है l Mango नगर निगम के स्वच्छता ठेकेदार एवं सिटी मैनेजर क्या खेल खेल रहे हैं यह बन्ना गुप्ता को उजागर करना चाहिएl साफ- सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर सरकारी धन की बंदरबांट सिटी मैनेजर एवं ठेकेदार करवा रहे हैं. दर्जनों बार शिकायत करने के बाद नाम मात्र की स्वच्छता कर्मचारियों से साफ सफाई कराया जाता है जिसके कारण यहां कई प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावना है.बरसात आने के पूर्व अगर Mangoनगर निगम मैं सिटी मैनेजर एवं स्वच्छता ठेकेदार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों में महामारी फैलने की प्रबल संभावना है l ऐसे में यहां की जनता अपने विधायक बन्ना गुप्ता से काफी उम्मीद बांध रखे हैं l अब देखना है कि चुनाव के वक्त अपने को वोटरों का भाई एवं बेटा बताने वाले प्रत्याशी यहां की जनता को कितनी राहत पहुंचाने का प्रयास करते हैंl लोगों का यह भी
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से आपका बेटा,आपका भाई ,बता कर वोट मांगने वाले वाले नेता एवं समाजसेवी हुए गायब
Related tags :