मिरूडीह बस्ती के लोग ध्रुव सिंह और थाना से परेशान होकर चक्कर लगा रहे हैं आर.आई.टी.थाना के l थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को डांट कर भगा देना बना चर्चा का विषय !
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रात्रि लगभग 12:30 बजे आर आई टी थाना मीरूडीह बस्ती में गए थे और कृष्णा नामक व्यक्ति को खोज रहे थे। जिसको लेकर उनके भाई और बस्ती वासी यहां पहुंचे l बताया जा रहा है कि ध्रुव सिंह के इशारे पर थाना हमेशा बस्ती वासियों को परेशान कर रही है,और धमकी दिया जाता है। मंदिर के पास की जमीन को ध्रुव सिंह बिक्री करना चाहते हैं । जिसको लेकर तरह-तरह से बस्ती वासियों को ध्रुव सिंह एवं इनके के इशारे पर आर आईटी थाना परेशान करना ही विवाद का मुख्य कारण बताया जा रहा हैl मंदिर के आसपास के जमीन विवाद का मुख्य कारण हैl
ए के मिश्रा।
Related tags :