Jamshedpur. झारखंड में बीजेपी की राजनीति परास्त हुई है. राज्य में भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द बनाने वालों की जीत हुई है. शनिवार को ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह की माताजी के श्राद्धकर्म में शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने उक्त बातें सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि देश में दो तरह की राजनीति चल रही है. एक घृणा, नफरत की. दूसरी राजनीति भाईचारा, अमन, शांति की है. झारखंड में भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द बनाने वालों की जीत हुई है. गोड्डा से राजद के नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि झारखंड में राजद के चार विधायक चुने गये हैं. चारों मंत्री पद की रेस में हैं. उन्होंने कहा कि आलाकमान से चारों विधायकों ने अपनी बातों से अवगत करा दिया है. जो निर्णय लेना होगा वह आलाकमान लेंगे. विधायक संजय प्रसाद यादव व अब्दुल बारी सिद्दीकी का शहर पहुंचने पर राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया.