Bihar NewsPoliticsSlider

राजद 2025 के विधानसभा चुनाव में सात से आठ सीटों पर सिमट कर रह जायेगी :अनंत सिंह

पटना. बिहार में मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह गुरुवार को एक मामले की सुनवाई के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 07-08 सीटों पर सिमट कर रह जायेगी.

अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता ने घोटाला किया, तेजस्वी यादव पर भी घोटाले का आरोप है. बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि किसने कितने दिन जेल में बिताए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बकवास करते हैं, हम उनकी बात नहीं सुनना चाहते. अनंत सिंह ने 2025 का विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने की भी बात कही.

अनंत सिंह ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और जब तक वो जिंदा हैं, सीएम बने रहेंगे. कोई और कुछ नहीं कर पाएगा. नीतीश कुमार को हटाने की सारी साजिशें बेकार हैं. हम जेल से बाहर आ चुके हैं और उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.

उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह रामजन्म सिंह हत्याकांड के मामले में पेश होने के लिए कोर्ट आए थे. पेशी के बाद अनंत सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस मामले में मुझे फंसाया गया है. लेकिन अब दूसरा पक्ष समझौता करने को तैयार है. मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है, सभी को कोर्ट पर भरोसा रखना चाहिए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now