Royal Enfield Continental GT 650: रॉयल एनफील्ड की कैफे रेसर स्टाइल मॉडल मोटरसाइकिल कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भारत में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां भारतीय ग्राहकों को बहुत ज्यादा पसंद आती है। कैफे रेसर स्टाइल की यह बाइक 648 सीसी के इंजन के साथ आती है। अगर आप यह बाइक खरीदना चाहते हैं तो पहले आपको इसके सभी फीचर्स के बारे में पता होना जरूरी है।आईए जानते हैं Royal Enfield Continental GT 650 के सभी फीचर्स और प्राइस के बारे में।
Royal Enfield Continental GT 650 Design and Features
यह एक क्लासिक कैफे रेसर बाइक है जो क्लासिक डिजाइन के साथ ही मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स भी रखती है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील्स, प्रीमियम स्विच क्यूब, यूएसबी पोर्ट, स्प्लिट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक को चलाने के दौरान आपको बहुत ही कंफर्टेबल राइड का एक्सपीरियंस मिलता है। इसको बहुत ही स्मूथ तरीके से हैंडल आप कर सकते हैं।
Royal Enfield Continental GT 650 Performance
इस मोटरसाइकिल में आपको BS6 647.95 सीसी का इनलाइन ट्विन सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन मिल जाता है। यह इंजन 47.4PS की पावर और 52.3NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12.5 लीटर है। इस बाइक में फ्रंट और बैक साइड में आपको टेलीस्कोप फोर्क सस्पेंशन मिल जाते हैं, साथ ही इसमें डुएल चैनल ABS भी दिया गया है।
Royal Enfield Continental GT 650 Competitors
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का कंपैरिजन किसी भी बाइक से नहीं किया जाता है। क्योंकि ऐसी कोई दूसरी बाइक नहीं है। लेकिन आप इसकी जैसी कोई सस्ती बाइक खरीदना चाहते हैं तो हस्कवर्ना विटीपिलेन 250 आपका ऑप्शन हो सकता है।
Royal Enfield Continental GT 650 Price
यह बाइक भारत में 3.19 लाख रुपए की कीमत में शुरू हो जाती है और इसका टॉप मॉडल 3.45 लाख रुपए का आता है। आप चाहे तो इसे डाउन पेमेंट के साथ आसान मासिक किस्तों पर भी खरीद सकते हैं। यह बाइक आपको 6 अलग-अलग वेरिएंट में खरीदने के लिए मिल जाती है, जिनके नाम ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, रॉकर रेड, डक्स डीलक्स, स्लिपस्ट्रीम ब्लू, अपैक्स ग्रे और एमआर क्लीन है।