Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Sankracharya Visit Jamshedpur: हिंदू समाज जिस दिन गौ रक्षकों को वोट देगा, गौ हत्याएं उस दिन से रुक जायेंगी : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

Jamshedpur. उत्तराखंड ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अखिल भारतीय गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा अभियान के क्रम में शुक्रवार को सोनारी पहुंचे. यहां मल्लिक परिवार के इंद्रजीत मल्लिक ने उनका स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत में शंकराचार्य ने कहा कि गौ रक्षकों को जिस दिन हिंदू समाज वोट देना शुरू कर देगा, उस दिन से गौ हत्याएं थम जायेंगी. उनका सारा कर्ज उतरना शुरू हो जायेगा. 22 सितंबर से उन्होंने अयोध्या से राष्ट्र परिक्रमा शुरू की है. ऐतिहासिक यात्रा के माध्यम से भारत भूमि से गौ हत्या का कलंक मिटाकर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने का व्यापक अभियान चला रहे हैं. शंकराचार्य ने कहा कि भगवान को पाना है तो गौ सेवा करें. भगवान कहते हैं ‘गवां मध्ये वसाम्यहम्’ अर्थात मैं सदा गायों के बीच में ही रहता हूं. मातीति माता, जो सबको अपने अंदर समा ले, वही माता है. गौ माता में सब कुछ समाहित है. ललिता सहस्रनाम में भगवती को ‘गौ माता’ कह कर संबोधित किया गया है. गौ माता मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं. हम सनातनी केवल दूध की नहीं, अपितु आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गौ सेवा करते हैं. शंकराचार्य शनिवार को रांची के लिए रवाना होंगे, जहां गौ प्रतिष्ठा ध्वज स्थापित करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now