Jharkhand NewsSlider

शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी ने कहा, पर्व में रहेगी पुलिस की पैनी नजर

शांति समिति की बैठक मे थाना प्रभारी ने कहा,पर्व में रहेगी पुलिस की पैनी नजर ।

मुहर्रम पर्व को लेकर कांड्रा थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मोहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा. इस मौके पर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने कहा की पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन का गस्त बढ़ाया जाएगा तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि पर्व के दिन किसी भी अफवाह से बचे. यदि क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह सुनने को मिलती है. तो तत्काल सूचना थाना को दे अविलंब कारवायी की जाएगी. वही पर्व के दौरान उपद्रवि तत्व पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों से सहयोग करने की बात कही। साथ ही थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने कांड्रा क्षेत्र अंतर्गत किराए में घर लगाने वाले मकान मालिक से अपील करते हुए कहा कि किराए में रह रहे लोगों का आधार कार्ड थाना में आकर मकान मालिक जमा करें ।

बैठक में मुख्यरूप से हुदू पंचायत की मुखिया सुगि मुर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो कांड्रा पंचायत पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा , कांड्रा पंचायत पूर्व उपमुखिया अनिल सिंह, डुमरा पूर्व पंचायत समिति सदस्य भादो माझी, समाजसेवी डा0 जोगेन्दर महतो, मनोरंजन नंदी राजू प्रसाद, अहमद हसन, चन्दन मिश्रा,विजय
श्रीवास्तव,फागु मुर्मू, शेखर दत्ता उर्फ गुंडी,वार्ड सदस्य अजित सेन उपस्थित रहे । वही कांड्रा थाना से
सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, ए0एस0आई राजीव कुमार,ए0एस0आई बृजनंदन प्रसाद, वहीं कांड्रा थाना से सब एएसआई राम हरी प्रसाद, एएसआई राजीव कुमार, एएसआई सुनील सिंह,मुंशी कुंज बिहारी सिंह,मुन्सी मनोज राय, आरक्षी कुबेर प्रसाद चौधरी उपस्थित रहे.।
ए के मिश्र

Share on Social Media