Saraikala सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर पोड़ाडीह के समीप सड़क किनारे अंधेरे में खड़े ट्रैक्टर से एक बाइक टकरा गयी. इससे बाइक सवार अरविंद कुमार व उनकी पत्नी निधि रानी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के वक्त अरविंद कुमार ने हेलमेट पहन रखा था. इस वजह से बड़ी घटना टल गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल भिजवाया गया. वहां घायल दंपती का उपचार चल रहा है. घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे की है. अरविंद कुमार सरायकेला के शिशु मंदिर विद्यालय एरिया के निवासी हैं. गुरुवार को बाइक से अपनी पत्नी के साथ किसी काम से जमशेदपुर जा रहे थे. इसी दौरान पोड़ाडीह के समीप सड़क किनारे अंधेरे में ट्रैक्टर खड़ा था. अरविंद कुमार ट्रैक्टर को नहीं देख पाये और बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के पीछे से टकरा गयी. घटना में अरविंद कुमार को अंदरुनी चोट आयी है.
Saraikala Accident: सड़क किनारे अंधेरे में खड़े ट्रैक्टर से टकरायी बाइक, पति-पत्नी घायल, सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर पोड़ाडीह के समीप हुआ हादसा
Related tags :