Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Saraikela: चंपाई बोले, झामुमो में छेड़छाड़ नहीं करेंगे, जो स्वेच्छा से साथ आयेंगे, उनका स्वागत है

Saraikela. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन झामुमो से नाराजगी के बीच सरायकेला पहुंचे. उन्होंने टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से बात की. इसके बाद पूर्व सीएम ने कहा कि नया अध्याय में पूरे कोल्हान के सभी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हूए पूर्व सीएम सोरेन ने कहा कि अलग राज्य के आंदोलन में गुरूजी शिबु सोरेन के साथ जुड़े और आंदोलन किया और परिवार को छोड़ कर जंगल में भी रहे. आज राज्य गठन के 24 वर्ष बाद नया अध्याय शुरू कर रहे हैं, इस दौरान जनता का प्यार व सम्मान भी काफी मिल रहा है.

पूर्व सीएम ने कहा कि आंदोलन के दौरान मजदूरों के हक व अधिकार दिलाने का काम किया गया. चंपाई सोरेन ने कहा कि झामुमो को खून पसीना से सींचने का काम किया है, उसमें किसी प्रकार का छेड़छाड़ नही करेंगे. जो साथी स्वेच्छा से साथ चलने को तैयार हैं, उनका स्वागत है. किसी को जबरन साथ चलने को बाध्य नही करेंगे. सरायकेला खरसावां जिला के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने चंपाई सोरेन के साथ चलने की घोषण की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now