Jamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Saryu Rai Election Campaign: जमशेदपुर पश्चिमी सीट से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने चलाया जनसंपर्क, लोग सुनाने लगे बिजली-पानी की समस्या

Jamshedpur. जमशेदपुर पश्चिमी सीट से एनडीए के उम्मीदवार गैस सिलेंडर छाप के साथ सरयू राय जब सोमवार को इन इलाकों में पहुंचे तो हर जगह पानी और बिजली की समस्या के बारे में ही लोगों ने उन्हें बताया. विलास बस्ती, निर्मल बस्ती की महिलाओं ने उन्हें बताया कि इलाके में पानी की समस्या है. साफ-सफाई कभी होती ही नहीं. एक महिला ने बताया कि इस इलाके में कम से कम चार पोल तत्काल लगाने की जरूरत है. पैसा देने के बाद भी बिजली मीटर नहीं लग रही है. हर बार कोई न कोई बहाना बना कर उन्हें टरका दिया जाता है.

खूंटाडीह बस्ती की महिलाओं ने बताया कि इलाके में पानी है ही नहीं. तीन महीने से हमलोग पानी के लिए परेशान हैं. कोई सुनता ही नहीं. शंकोसाई और गौड़ बस्ती की महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में कई माह से पानी नहीं है. समस्या बताने के बाद भी कोई सुनता ही नहीं है. श्री राय ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस दिशा में जो भी जरूरी होगा, करेंगे.

सरयू ने सोमवार को सोनारी क्षेत्र के कई इलाकों का भी भ्रमण किया. इस दौरान दांगी समाज के लोगों से मुलाकात की. उनकी समस्याओं को सुना. शिवलाल बस्ती स्थित बजरंग बली मंदिर के सामने आयोजित सभा में श्री राय ने कहा कि पांच साल पहले जिस हालत में वह जमशेदपुर पश्चिमी को छोड़ कर गये थे, उसी हालत में आज भी यह इलाका है. श्री राय ने रामजनमनगर, मानगो के शांतिनगर आदि का भी दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. बता दें कि जमशेदपुर पश्चिमी के विलास बस्ती, निर्मल बस्ती, खूंटाडीह बस्ती, शंकोसाई, गौड़ बस्ती जैसे इलाकों में बिजली, पानी की समस्या से लोग खासे परेशान हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now