Jamshedpur. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि उन पर अरगोड़ा थाना में दर्ज प्राथमिकी झूठ का पुलिंदा है. यह आधे सच पर आधारित है. इसमें तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. एफआइआर खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता के शह पर दायर किया गया है. विनय कुमार की ओर से राजधानी के धुर्वा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मंत्री श्री गुप्ता और कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार केवल सुर्खियां बटोरना चाहते हैं. श्री राय ने कहा कि आहार पत्रिका के प्रकाशक एवं मुद्रक का चयन निविदा के आधार पर हुआ. इसी दर पर उसको भुगतान भी किया गया. इसकी प्रतियां निर्धारित प्रक्रिया के तहत दुकानों को बांटी गयी थी. लेकिन खाद्य आपूर्ति मंत्री को इसमें घोटाला नजर आ रहा है.
Related tags :