Jamshedpur. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि जनता का अगर समर्थन मिला तो वे शहर में नाइट मार्केट की शुरुआत करेंगे. नाइट मार्केट की शुरुआत होने से स्टीट वेंडरों, दुकानदारों का व्यवसाय बढेगा और शहरवासियों को जाम से भी निजात मिलेगी. वर्तमान में नौ बजते- बजते दुकानें बंद हो जाती है. इसी अवधि में लोग लोगों से निकलते है. जिससे शहर में जाम लगता है. स्टीट वेंडर हमेशा अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े जाते है. नाइट मार्केट शुरू होने से सभी को लाभ मिलेगा. सौरभ विष्णु ने एमजीएम अस्पताल के डिमना में चले जाने से पूर्वी की जनता को अस्पताल की सुविधा नहीं मिलेगी. जनता ने अगर उन्हें मौका दिया तो वे जमशेदपुर पूर्वी के बिरसानगर में एमजीएम के तर्ज पर अस्पताल खोलवाने की पहल करेंगे.सौरभ विष्णु ने कहा कि भाजपा हो या कांग्रेस कोई दल खराब नहीं है. केवल प्रत्याशी खराब है. जनता का ध्यान भटकाने के लिए दोनों एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप कर रहे है. इनके पास कोई विजन नहीं है. जनता निर्दलीय को एक बार मौका दें.
Saurabh Vishnu Election Campaign: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु बोले, शहर में शुरू करायेंगे नाइट मार्केट, बिरसानगर में अस्पताल खोलने की करेंगे पहल
Related tags :