लहर चक्र के समाचार का दिखा असर, उपायुक्त के आदेश पर एसडीओ के नेतृत्व में बालू घाटों पर हुई छापामारी।
लहर चक्र समाचार में प्रकाशित समाचार ,बालू माफियाओं में खूनी संघर्ष की आशंका एवं मैनेज करने के नाम पर पैसा वसूली को लेकर आपसी टकराव की आशंका से संबंधित समाचार प्रकाशित मामले को सरायकेला खरसावां के उपायुक्त श्री एकबाल अंसारी द्वारा गंभीरता से लेते हुए जिला खनन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री राम कृष्ण कुमार को कार्रवाई करने के आदेश के आलोक में एसडीओ के नेतृत्व में आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सपड़ा गौरीघाट दोमुहानी में रात्रि लगभग 12:30 बजे छापामारी किया गया। जिसमें बालू लदे कई गाड़ियों को पकड़ा गयाा, जिसे पकड़कर आदित्यपुर थाना में रखा गया है। छापामारी टीम में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राकेश रंजन ,जिला खनन पदाधिकारी सनी कुमार ,अंचलाधिकारी गम्हरिया धनंजय कुमार राय आदित्यपुर थाना प्रभारी श्री राजेंद्र प्रसाद महतो आदि उपस्थित रहे। छापेमारी टीम द्वारा बताया गया कि यह छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा ।पांच गाड़ी पकड़ा गया है
ए के मिश्रा
सरायकेला-खरसावां: लहर चक्र के समाचार का दिखा असर, उपायुक्त के आदेश पर एसडीओ के नेतृत्व में बालू घाटों पर हुई छापामारी।
Related tags :