Bihar NewsFeaturedSlider

Bihar ‘STET’:माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, 297747 उम्मीदवार सफल, दूसरी एसटीइटी शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद

Patna. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया. उन्होंने बताया कि एसटीइटी की परीक्षा में 70.25% अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कुल 4 लाख 23 हजार 822 उम्मीदवार में से 2 लाख 97 हजार 747 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं. रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. आनंद किशोर ने कहा कि रिजल्ट में कोई मेरिट जारी नहीं किया गया है. केवल उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण दर्शाया गया है. सफल सभी अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-4 के लिए आवेदन करेंगे. आनंद किशोर ने कहा कि सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का परीक्षा समिति द्वारा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा.

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण के परीक्षा परिणाम की घोषणा की जा रही है. शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग स्तर पर शिक्षकों के स्वीकृत पदों का आकलन किया जायेगा. इसके बाद ही अगली परीक्षा की तिथि पर निर्णय लिया जायेगा. पिछले साल 2023 में तीन लाख 726 उम्मीदवारों ने एसटीइटी पास की थी. पासिंग प्रतिशत 79.79 रहा. दोनों पेपर के लिए 3 लाख 76 हजार 877 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ज किये गये थे. जिसमें पेपर 1 में 2 लाख 71 हजार 872 कैंडिडेट और पेपर-2 में 1,56,515 उम्मीदवार पास हुए थे. पेपर-1 का पास प्रतिशत 82.90 और पेपर -2 का पास प्रतिशत 74.37 रहा था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now