Mumbai.स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा और बीएसइ सेंसेक्स 984 अंक का लुढ़क कर चार महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी एक प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया. अक्तूबर में खुदरा मुद्रास्फीति के 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच बैंकिंग, वाहन और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में भारी बिकवाली के कारण शेयर बाजारों में गिरावट रही. बीएसइ सेंसेक्स 984.23 अंक यानी 1.25 प्रतिशत का गोता लगाकर 77,690.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,141.88 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 324.40 अंक यानी 1.36 प्रतिशत लुढ़क कर 23,559.05 अंक पर बंद हुआ.
घरेलू शेयर बाजारों में जारी गिरावट से पिछले पांच दिन में निवेशकों को 23 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया है. बीएसइ पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप बुधवार को 429.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि छह नवंबर को यह 452.58 लाख करोड़ रुपये पर था. एक दिन पहले मंगलवार को यह 437.24 लाख करोड़ रुपये पर था. यानी एक दिन आयी 984 अंकों की गिरावट से निवेशकों को करीब 7.78 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा, जबकि वित्तीय और वाहन खंड में भी काफी कमजोरी देखने को मिली. बीएसइ स्मॉलकैप सूचकांक में 3.08 प्रतिशत और मिडकैप में 2.56 प्रतिशत की गिरावट आयी. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) ने मंगलवार को 3,024.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.