Seraikela. सरायकेला-खरसावां जिला के तीनों विधानसभा सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होना है, जिसको लेकर नामांकन का स्क्रूटनी सोमवार को की गयी. तीन विस में दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया. सरायकेला विस में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सदानंद महतो, खरसावां विस में एडीसी कुमार जयवर्धन एवं इचागढ़ विस में एसडीओ विकास कुमार राय के नेतृत्व में सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी.
ईचागढ़ विस में रीना महतो का नामांकन रद्द हो गया, जबकि खरसावां विस से एक प्रत्याशी मंगलसिंह मुंडा का नामांकन रद्द हो गया. वहीं सरायकेला विस से एक भी नामांकन पत्र रद्द नहीं हुआ है. अब सरायकेला विस में 16, खरसावां विस में 10 और ईचागढ़ विस से 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव में नाम वापस लेने की तिथि 30 अक्टूबर है. नाम वापसी के पश्चात उम्मीदवार को सिंबल आबंटित किया जाएगा. इधर, स्क्रूटनी के पश्चात प्रत्याशी एवं उनके चुनावी अभिकर्त्ताओं को स्थानिय अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सदानंद महतो की अध्यक्षता में बैठक की गयी, जिसमें प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.