Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand News

सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक  ने क्राइम मीटिंग में लिया पदाधिकारियों का क्लास, पदाधिकारियों को सड़क पर उतरकर अपराध नियंत्रण करने का दिया सख्त निर्देश

 

सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने क्राइम मीटिंग में पदाधिकारियों को सख्त लहजे में सख्त और कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि थानेदार सड़क पर उतर कर जांच अभियान चलाएं,चेकिंग करें और पेट्रोलिंग गस्ती बढ़ाएं तथा  पेट्रोलिंग गस्ती पर भी निगरानी रखें।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर हाल में  विधि व्यवस्था सुदृढ़ एवं क्राइम कंट्रोल में होनी चाहिए और अपराध पर लगाम लगाते हुए जेल से निकलने वाले अपराधियों पर नजर रखें ।आम जनता की शिकायत पर तुरंत करवाई करें। पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने साइबर क्राइम के घटनाओं पर भी अंकुश लगाने का निर्देश दिया है।

वही पुराने केसों को शीघ्र निष्पादन करने की भी निर्देश दिया गया है और वारंटीओं को शीघ्र सलाखों के पीछे भेजने को कहा है। पुलिस अधीक्षक ने वरीय पदाधिकारियों सहित सभी थाना प्रभारियों को विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने क्राइम कंट्रोल करने अपराध पर लगाम लगाने अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जेल से निकलने वाले अपराधियों पर नजर रखने के लिए सख्त और कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिस थाना क्षेत्रों में अपराध बढ़ेंगे, क्राइम कंट्रोल नहीं होंगे, अवैध कारोबार होंगे, उन क्षेत्र के थाना प्रभारियों पर भी करवाई होगी ।

ए के मिश्र

Share on Social Media