सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध कारोबारी हुए पुन:सक्रिय!
सरायकेला-खरसावां जिले में जिस तरह से अवैध कारोबार मे वर्चस्व को लेकर पिछले दिनों हत्याएं हुई है,उससे पूरे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई हैl
कोल्हान डीआईजी के आदेश के आलोक में जिला पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर स्थानीय थाना द्वारा अवैध कारोबार करने वाले पर कानूनी कार्रवाई कर रोक लगा दी गई थी। स्थानीय लोगों की माने तो अब पुनः अवैध कारोबारी सक्रिय होते दिख रहे हैं या यू समझे पुण: पटरी पर अवैध कारोबार लौटने लगे है,जो समाज के लिए नासूर साबित होगा l
जिले में अवैध स्क्रैप टॉल,अवैध बालू,शराब-नशे के कारोबार से संबंधित अवैध कारोबार अब खुलेआम सरपट दौड़ते देखे जा रहे हैं।थाना द्वारा सभी क्षेत्रों में अवैध कारोबार बंद कराने के लिए शहर से गांव तक अभियान चलाए गए थे, जो अब कई जगह फिर से चालू होते देखे जा रहे हैं। वही चर्चाओं के अनुसार खुफिया विभाग की नजरे भी चालू होने वाले अवैध कारोबार पर है।
वही एक राज्यस्तरीय पदाधिकारी ने बताया कि अवैध कारोबार पर प्रशासन की निगाहें है। वही चर्चाओं के अनुसार अगर पुलिस सक्रिय ना हुई तो आदित्यपुर थाना के पीछे दिंदली बाजार में पुन: लॉटरी-मटका का भी संचालन प्रारंभ होने की भी चर्चा चौक-चौराहे पर होने लगी है।
ए के मिश्र