Breaking NewsFeatured

सरायकेला-खरसावां के  जन वितरण  प्रणाली दुकान खुलने की इंतजार में लाचार बैठे महिला-पुरुष।

सरायकेला खरसावां के  जन वितरण  प्रणाली दुकान खुलने की इंतजार में बैठे महिला पुरुष।
सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी से आम जनता त्रस्त और परेशान है। उपभोक्ता जन वितरण प्रणाली के दुकान खोलने के इंतजार में सुबह 9:00 से 11:00 तक बैठे हुए हैं ।मगर अभी तक दुकानदार द्वारा दुकान नहीं दुकान नहीं खोला गया है ।यह मामला है गम्हरिया प्रखंड के गंगा स्वयं सहायता समूह का जो ब्लॉक से कुछ ही दूरी पर यह दुकान है। जहां पर राशन लेने के लिए इंतजार में महिला पुरुष बैठे हुए हैं।
परंतु दुकानदार का कोई अता पता नहीं है।
उपभोक्ताओं द्वारा आरोप लगाते यह बताया गया कि कई दिनों से लिंग फेल होने की बात कह कर दौड़ाया जा रहा है। कल आइए ,2 दिन बाद आइए ,केवल यही बात कहकर बुलाया और दौड़ाया जा रहा है । मगर राशन समय पर नहीं दिया जाता है। आज भी बंद है, दुकानदार द्वारा बुलाया गया था । परंतु दुकानदार का कुछ पता नहीं है। आमजन राशन दुकानदारों के मनमानी से परेशान है ।  सरायकेला खरसावां के  नए-नए पदस्थापित जिला आपूर्ति पदाधिकारी से इस मामले में जब संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा कि मैं M. o. से अभी बात करती हूं ।देखना यह है कि नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुकानदारों की मनमानी पर अंकुश लगा पाती है, या यूं ही दुकानदारों की मनमानी बरकरार रहती है।
ए के मिश्र

Share on Social Media