Breaking NewsFeatured

सरायकेला-खरसावां: किसानों की फसल हुई नष्ट, दर्जनों गांव से टूटे संपर्क , परियोजना पदाधिकारियों के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश ।

किसानों की फसल हुई नष्ट, दर्जनों गांव से टूटे संपर्क , परियोजना पदाधिकारियों के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश ।
सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल के आसनबनी पंचायत के दर्जनों गांव नवनिर्मित सतनाला डैम के जलस्तर बढने से ग्रामीणों के सम्पर्क टुट गया है । वही लगभग 150 एकड़ की धान की खेती की फसल जलमग्न होने से किसानों का फसल बर्बाद हो गया । स्वर्णरेखा परियोजना के डोभो के समीप सतनाला डैम का निर्माण किया जा रहा है। लगातार पानी का दबाव बढ़ने से डैम के दूसरी ओर रामगढ़ जामडीह होते हुए एन एच 32 को जोड़ने वाली सड़क पर लगभग 6 फीट पानी के भर जाने से दोनों ओर की दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है। जिससे ग्रामीणों का आना जाना दुर्लभ और मुश्किल हो गया है ।वही लगभग डेढ़ सौ एकड़ भूमि ने किसानों की धान की खेती जलमग्न होने के कारण बर्बाद और नष्ट हो गया है। जिससे किसानों में परियोजना के पदाधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश और नाराजगी है। परियोजना पदाधिकारियों द्वारा बीना ग्रामीणो को सूचना दिये गेट बंद कर दिया गया है । जिस कारण निचले स्तर में जल का जमाव काफी बढ़ गया गया है । लगातार बारिश होने से पहाड़ी जल स्रोत का पानी डैम में जमा हो गया है। जिससे किसानों का फसल नष्ट हो जाने से किसानों में काफी आक्रोश है और नाराजगी है । वही इस पूरे मामले पर संवाददाता को परियोजना प्रोजेक्ट इंजीनियर ने बताया कि डैम के गेट का काम चल रहा है। जिस कारण डैम को बंद रखा गया है। लगभग 1 माह के बाद काम खत्म हो जाएगा ।तत्काल गेट को आधा मीटर तक खोला गया है। लेकिन सवाल यह है कि बर्बाद हुए किसानों की फसल की भरपाई कौन ,और कैसे किसान करेंगे अपना
ए के मिश्र

Share on Social Media