Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

राज्य में सड़क सुरक्षा महीना का प्रारंभ, सरायकेला जिला ने कसा कमर।

राज्य में सड़क सुरक्षा महीना का प्रारंभ, सरायकेला जिला ने कसा कमर।

झारखंड के पूरे जिले में सोमवार से सड़क सुरक्षा जागरूकता महीना का शुभारंभ कर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सड़क पर चल रहे राहगीरों को जागरूक करने एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के उपायुक्त ने की. वहीं मौके पर जिले के एसपी एवं परिवहन विभाग के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे. जिले के उपायुक्त ने आम लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की. वहीं जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया, कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम केवल एक महीने के लिए नहीं, बल्कि पूरे साल इस पर अमल करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि जिले में 2019 की तुलना में 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है, लेकिन सड़क दुर्घटना समाज, जिला और राज्य के लिए एक दिन की खबर हो सकती है, जबकि सड़क दुर्घटना से होने वाले नुकसान का खामियाजा परिवार को ताउम्र भुगतना पड़ता है. उन्होंने आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले लोगों को रोककर उन्हें गुलाब का फूल देकर उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
ए के मिश्रा

Share on Social Media