
टाटा स्टील डंपिंग यार्ड में विस्फोट से मचा अफरा-तफरी।
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के मुन्सा सिंह बागान से सटे टाटा स्टील कम्पनी परिसर के डम्पिंग यार्ड में अचानक एक बड़ा बिस्फोट होने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी l बिस्फोट इतना भयानक था की उसके छिटके आस पास के घरो और बस्तियों में गिरी है ,जिससे लोग इधर उधर भागने लगे और काफी देर तक दहसत का माहौल बना रहा है ,वही कम्पनी के अंदर कुछ लोगो का घायल होने की बात सामने आ रही है,बताया जा रहा है की कम्पनी में हुई बिस्फोट इतना तेज था की आस पास के घर हिल गए और उसके छिटके पत्थर के टुकड़े बनकर आस पास के घरो पर गिरा है ,वही लोगो का कहना है की इतना बड़ा हादसा हुआ लेकिन कम्पनी के लोग देखने तक नहीं पहुंचे ,इधर घटना की जाँच कम्पनी के लोग कर रहे है।

