Breaking NewsFeatured

नियोजन नीति को असंवैधानिक और शेड्यूल एरिया में शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने से शिक्षकों में आक्रोश।

नियोजन नीति को असंवैधानिक और शेड्यूल एरिया में शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने से शिक्षकों में आक्रोश।
झारखंड हाईकोर्ट द्वारा नियोजन नीति-2016 को असंवैधानिक करार देते हुए शेड्यूल एरिया में हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द रद्द कर दिया गया है। रद्द किये जाने से आक्रोशित शिक्षकों द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के काशी साहु काॅलेज में शिक्षकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया । जिसमें काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं प्रदर्शन, धरने में भाग लिया। सरायकेला में बहाल 219 शिक्षको ने झारखंड हाईकोर्ट के निर्णय को गलत बताते हुये पुनः विचार करने की अपील की है ।
झारखंड हाईकोर्ट ने नियोजन नीति-2016 को असंवैधानिक, तथा शेड्यूल एरिया में हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द कर दिया है । वही इस मामले पर सरायकेला में 219 शिक्षको की नियुक्ति झारखंड सरकार और हाईकोर्ट के फैसला पर पुनः विचार को लेकर सरायकेला के काशी साहु काॅलेज में शिक्षक शिक्षिकाएं एकत्रित होकर विरोध रद्द करने के विरोध में प्रदर्शन किया । सरकार और हाईकोर्ट से फैसला पर पुनः विचार करने को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपील की गई है । वही सरायकेला के 219 शिक्षक शिक्षिकाओं के सामने रोजी रोजगार रोटी के संकट उत्पन्न होगी है । ऐसे कई शिक्षक शिक्षिकाएं है जो केन्द्रीय विद्यालय की नौकरी छोड़कर शिक्षक की नौकरी की है ।सभी प्रक्रिया को पुरी करते हुये शिक्षक पद पर नियुक्ती की गई है । ऐसे में नौकरी जाने पर शिक्षक शिक्षिकाएं के समक्ष बच्चों के पढ़ाई लिखाई एवं भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
ए के मिश्र।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now