राज्य के नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के सचिव श्री विनय कुमार चौबे के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत सरायकेला के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया श्रीमती मीनाक्षी पटनायक एवं कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव रंजन के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाते हुए सभी क्षेत्रों में साफ सफाई किया गया। जिसके तहत गेस्ट हाउस में झाड़ियों की कटाई और सफाई और झाड़ू किया गया। वार्ड नंबर 1 में झाड़ियों की कटाई और नालियों की सफाई किया गया l पैलेस चौक से कालू राम चौक होते हुए इंद्र गाड़ी स्कूल तक झाड़ू कराया गया। कालूराम चौक से कोर्ट मोड़ तक झाड़ू किया गया। कोर्ट मोड से जेसीबी के माध्यम से झाड़ियों की कटाई की गई। मौके पर नगर प्रबंधक श्री सुमित सुमन श्री महेश जारीका वार्ड पार्षद जुगल तापे एवं कार्यालय कर्मी श्री मानस पटनायक समीर रजक बबन कुमार ,अश्वनी रजक धीरेंद्र सतपति, तथा पीआईयू की टीम उपस्थित थे ।साथ ही साथ pmc RCUES Lucknow सरायकेला msw pvt. Ltd की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान में नगर पंचायत सरायकेला के संवेदको द्वारा भी श्रम दान भी किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान एवं लोगों के बीच सराहनीय कार्य रहा है । जिनमें मुख्य रुप से दिनेश साथुवा, प्रदीप कुमार साहू ,सहदेव कवि, राजकुमार सिंह देव ,शिवराज सिंह देव, महेश परिहारी एवं तुषार दुबे आदि नगर पंचायत को कर्मियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सफाई अभियान किया गया
ए के मिश्रा