Breaking News

सरायकेला :रेलवे आरक्षण केन्द्र के लिए कमरा नही मिलने पर बंद होगा केंद्र! नगर उपाध्यक्ष ने ईओ को कमरा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

रेलवे आरक्षण केन्द्र के लिए कमरा नही मिलने पर बंद होगा केन्द्र,नगर उपाध्यक्ष ने ईओ को कमरा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित रेलवे आरक्षण केन्द्र के लिए रेलवे ने नगर पंचायत के ईओ को पत्र जारी कर नगर क्षेत्र में कमरा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। कमरा उपलब्ध नही कराए जाने की स्थिति में रेलवे आरक्षण केन्द्र को बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौगात मिश्रा ने नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र जारी कर रेलवे आरक्षण काउंटर संचालित करने के लिए नगर के इंद्रटांडी में विवाह मंडप स्थित एक कमरे का आवंटन करने की बात कही है।इधर,नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने नगरवासियो के सुविधा और जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को इंद्रटांडी विवाह मंडप का एक कमरा आरक्षण केन्द्र के लिए आवंटित करने का मांग किया है। रेलवे द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि समय पर कमरा नहीं मिलने की स्थिति में रेलवे को मजबूरन आरक्षण केंद्र बंद करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि सरायकेला नगर क्षेत्र में स्थित पुराने डीसी कार्यालय में रेलवे आरक्षण केन्द्र संचालित होता था। यहां नया एसडीओ कार्यालय के निर्माण होने से भवन निर्माण विभाग द्वारा रेलवे रिजर्वेशन काउंटर को हटाने का आदेश जारी किया है। अब देखना है कि नये भवन उपलब्ध होकर आरक्षण केन्द्र का संचालन होता है या नहीं ।
ए के मिश्रा

Share on Social Media