Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand News

रांची में बाइक चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

रांची. पुलिस ने दो अलग-अलग बाइक चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में तनवीर आलम, अर्जुन महतो, वासुदेव दास, रोशन दास भरत दास, गुफरान खान और आमिर अंसारी शामिल हैं. इनके पास से चोरी के पांच बाइक, एक स्कूटी ,एक पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गत दो दिसंबर को शुभ नारायण उपाध्याय ने बाइक चोरी का मामला लालपुर थाने में दर्ज कराया था. मामले के अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज प्राप्त होने पर गठित टीम ने छापेमारी कर मो. तनवीर को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर उसके जरिये बताया गया कि वह और उसका गिरोह शहर के विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिल चोरी करता है. इसके बाद गूगल से पुराने मोटर साईकिल का नम्बर प्राप्त कर चोरी के मोटरसाईकल का नम्बर बदल देता है तथा अपने साथियों के सहयोग से शहर के बाहर बेचने का काम करता है. इसकी निशानदेही पर शहर से चुराकर खपाये गये पांच मोटरसाईकिल इनके सहयोगियों एवं खरीदार से बरामद किया गया है तथा कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि एक दूसरे मामले में लालपुर थाना को सूचना मिली थी कि मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में दो लोगों को सन्तअन्ना गली में कुछ लोग पकड़ कर रखे हुए हैं. सूचना पाकर लालपुर थाना वहां पहुंची और गु‌फरान खान उर्फ छोटू खान को पकड़ा. पूछताछ में उसने बताया कि यह अपने पास एक पिस्टल भी रखता है, जिसका उपयोग घटना को अंजाम देने के लिए करता है और मोटरसाईकिल चोरी करने के समय भी वह इसे अपने पास रखे हुए था.

पुलिस को आरोपित ने बताया कि वह यहां लोगों की भीड़ से घिर गया था और मोटरसाईकिल से भागने के प्रयास में गिर गया था. इसलिए घटनास्थल के पास वाले नाले में बहुत ही चतुराई से पिस्टल को छुपा दिया था. उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसपर 13 मामले पूर्व से दर्ज है. इनमें हत्या, लूट फिरौती, चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. साथ ही पुलिस ने इसकी एक सहयोगी आमिर अंसारी को गिरफ्तार किया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now