FeaturedJharkhand NewsNational NewsSlider

Shravani Mela In Devghar कांवरिया पथ पर तैयारी पूरी, श्रावणी मेला कल से ,1200 बेड की टेंट सिटी में विश्राम करेंगे भोले के भक्त श्रावणी मेला की तैयारी पूरी

देवघर. सोमवार से श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा. इसे देखते हुए इस बार कांवरियों की सुविधा के लिए चार जगहों पर 1200 बेड की टेंट सिटी का निर्माण हुआ है. बांका के अबरखा में 600 बेड और मुंगेर के खैरा में 200 बेड के अलावा इस बार पहली बार भागलपुर के सुल्तानगंज और धोबई में भी 200-200 बेड की टेंट सिटी बनायी गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कांवरिया पथ पर 12 अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्रों का निर्माण किया गया है. इस वर्ष 22 जुलाई से 19 अगस्त 2024 के बीच श्रावणी मेला आयोजित होगा.

इस दौरान श्रद्धालुओं की वैज्ञानिक गणना को लेकर पीपुल काउंटिंग कैमरा मशीन लगायी गयी है. कांवरियों को मेला से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं बिहार पर्यटन मोबाइल एप एवं विभागीय वेबसाइट पर मिलेगी. बिहार पर्यटन मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि सभी टेंट सिटी में कांवरियों को बिहार के लोक संस्कृति से परिचय कराने एवं मनोरंजन हेतु प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस बार कांवरिया पथ पर कुल 200 नये कांवर स्टैंड का निर्माण कराया गया है. डाक बम के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now