कोडरमा. एकतरफा प्रेम में लड़की का अपहरण करने के प्रयास में छह लोग गिरफ्तार किये गये हैं. साथ ही देसी कट्टा और गोली बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने सोमवार को बताया कि 29 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली थी कि मरकच्चो थाना क्षेत्र के गगरेसिंगा में हथियार के बल पर एक लड़की का अपहरण करने का प्रयास किया गया है. इस मामले में मरकच्चो थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो वाहन से भाग रहे छह अपराधियों को पकड़ा गया.
पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ करने पर मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का पाया गया. अपराधी के जरिये हथियार के बल पर लड़की का अपहरण कर शादी करना चाह रहे थे. जबकि अपराधी पूर्व से शादीशुदा है एवं उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है. मुख्य अपराधकर्मी मनोज कुमार सिन्हा पीड़िता की दीदी का देवर है. पकड़े गए अपराधी दीपू कुमार सिन्हा के पास से एक जिंदा गोली, मनोज कुमार सिन्हा के पास से दो चिली पाउडर स्प्रे एवं पकड़े गए अपराधियाें के निशानदेही पर एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस के जरिये गिरिडीह के देवरी निवासी मनोज कुमार सिन्हा, गिरिडीह के गांवा निवासी अभय कुमार, बिहार के नालंदा निवासी चंदन कुमार , दीपू कुमार सिन्हा, अमित राज , रितिक कुमार काे गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक स्कॉर्पियो पांच मोबाइल और रेड चिल्ली स्प्रे की दो बोतल बरामद किया है.