New Delhi. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ता हुआ तनाव गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर रहा है. पाकिस्तान के हवाई हमले के बाद अफगानी सीमा पर हलचल काफी बढ़ गयी है. तालिबान कभी भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है. इसे देखते हुए पाकिस्तान ने अपनी सैन्य तैनाती को बढ़ाने लिए पेशावर और क्वेटा से सशस्त्र बलों को भेजा है. उधर, तालिबान के 15,000 लड़ाके अफगानिस्तान से पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुंच गयी हैं.
वहीं, अफगान तालिबान मीर अली सीमा के पास पहुंच गया है. हालांकि, अब तक गोलीबारी की कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियां बढ़ने से किसी भी समय संघर्ष की स्थिति शुरू हो सकती है. पाकिस्तान ने अपनी एयरस्ट्राइक के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि वह अपने सैनिकों की हत्या को बर्दाश्त नहीं करेगा, खासकर जब तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल ही में वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों की हत्या की थी.दूसरी ओर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए इसे दोनों देशों के संबंधों में दरार डालने की कोशिश बताया है.
काबुल में पाकिस्तान के दूतावास के प्रभारी को तलब किया गया है, जो इस विवाद को और गहरा कर सकता है. तालिबान के पास अत्याधुनिक हथियारों का विशाल भंडार है और वे पहाड़ी इलाकों और गुफाओं में छिपकर पाकिस्तानी सेना से लड़ाई करते हैं, जिससे पाकिस्तान की सेना को इन्हें नष्ट करने में कठिनाई होती है.