- केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ में आयोजित बैठक को किया संबोधित
रामगढ़ . केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को रामगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का मकसद झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाना है, और ये काम हम मिलकर करेंगे. चौहान ने कहा कि गठबंधन की सरकार ने झारखंड को तबाह कर दिया है. यह ऐसी सरकार है, जिसने एक वादा नहीं निभाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चंपाई सोरेन का क्या दोष था? एक आदिवासी नेता को सोरेन परिवार कुछ दिन भी सहन नहीं कर पाया. सत्ता की भूख ऐसी है कि परिवार के अलावा कोई न रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा ही गठबंधन सरकार के कुशासन का अंत करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता उत्साह से भरे हैं. हम लोकसभा चुनाव में विधानसभा की 52 सीटों पर आगे हैं. इस अराजक सरकार से झारखंड उब चुका है.