Jamshedpur. दिवाली व छठ में ट्रेनों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि दिसंबर तक बढ़ा दी है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने सभी आठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रखने का निर्णय लिया है. ट्रेनों के परिचालन से भीड़ कम होगी. लोगों का सफर आसान होगा.आद्रा मंडल में विकास कार्य हो रहा है. इस कारण 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी. 28, 30 दिसंबर व 2 नवंबर को खुलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडाबिहार-मुरी होकर चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से एक स्पेशल ट्रेन शालीमार से पुरी के बीच चलायी जा रही है. 08490 व 08489 पुरी-शालीमार-पुरी स्पेशल ट्रेन केवल एक फेरा लगायेगी. 08490 पुरी-शालीमार स्पेशल 26 अक्तूबर को रात 11.20 बजे पुरी से चलेगी. यह अगले दिन सुबह 8.50 बजे शालीमार पहुंचेगी. 08489 शालीमार-पुरी स्पेशल का परिचालन 27 नवंबर की सुबह 10.50 बजे शालीमार से चलेगी. यह रात 8.15 बजे पुरी पहुंचेगी.
South Eastern Railway: आठ स्पेशल ट्रेनें अब दिसंबर तक चलेंगी, दक्षिण-पूर्व रेलवे ने किया अवधि विस्तार, परिवर्तित रूट से चलेगी टाटा-हटिया
Related tags :