Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

 Seraikella-kharsawan :72 घंटे के टाइम फ्रेम के अंदर आदित्यपुर के विवेक हत्याकांड का उद्वेदन कर पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने जीता मुख्यमंत्री व जिला वासियों का विश्वासl अपराधी जिला छोड़ें अन्यथा होगा एनकाउंटर: पुलिस अधीक्षक

 

 

19 जून की रात सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित कल्पनापूरी पहाड़ी के पास विवेक सिंह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थीl उक्त मामले का शनिवार को उद्वेदन हुआl

ज्ञात हो कि जिले के तेज- तर्रार समझे जाने वाले पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने 72 घंटे के अंदर उक्त मामले का उद्वेदन करने की बात कही थी l पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने उक्त मामले का 72 घंटा में उद्भेदन करने एवं हत्याकांड में संलिप्तो की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी का गठन भी किया था, जिसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक संतोष मिश्रा कर रहे थेl पुलिस उपाधीक्षक संतोष मिश्रा एवं उनके टीम में शामिल आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार, सतीश वर्णवाल,संतन तिवारी,विपुल ओझा,गौरव कुमार इत्यादि ने भी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए टास्क को तत्परता से पूरा करते हुए विवेक सिंह हत्याकांड में शामिल 7 आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है l

पुलिस टीम ने इस मामले में सुशांत सिंह,सोनू वर्मा, दुशासन महतो, जय प्रकाश महतो, सूरज तांती,राजेंद्र महंत तथा मानसिंह मुर्मू को गिरफ्तार किया है lपुलिस को उनके पास से तीन देशी पिस्तौल, दो देसी कट्टा, 14 जिंदा कारतूस तथा दो बोतल बम बरामद किया गया है l

उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को दी गई है l

पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने 72 घंटे के टाइम प्रेम के अंदर मामले का उद्वेदन करने के लिए एसआईटी में शामिल सभी सदस्यों को आगे भी इतनी ही तत्परता के साथ ठोस कार्रवाई करने को कहा है, ताकि जिले में लॉ एंड ऑर्डर कायम रह सकेl

पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने जिले में अवैध रूप से ब्राउन शुगर समेत नशा के अन्य कारोबार,बालू ,स्क्रैप इत्यादि का अवैध कारोबार करने वाले एवं अपराध करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सुधर जाए अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहे l

पुलिस अधीक्षक ने अपने अधिकारियों को चोरी-छिनतई,नशा कारोबार, बालू ,स्क्रैप संबंधित अवैध कारोबार मैं लिप्त लोगों की सूची बनाकर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है,ताकि जिले में अवैध कारोबार एवं अप्रिय घटना पर लगाम लगाई जा सकेl

पुलिस अधीक्षक के लगातार मॉनिटरिंग के कारण थानेदार भी अब खुद नियमित रूप से पेट्रोलिंग करते देखे जा रहे हैंl

पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि जिला में हो रहे अवैध कारोबार एवं अपराध की सूचना दें,आपके द्वारा दी गई सूचना गोपनीय रखी जाएगीl

सरायकेला-खरसावां पुलिस जिलावासियों को सुरक्षा देने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहेगीl पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संगठित अपराध,अवैध परिवहन एवं कारोबार पर अंकुश लगाना हमारी प्राथमिकता होगीl पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में सूचना तंत्र को मजबूत कर अपराधी और अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगाl

श्री टोप्पो ने कहा कि सरायकेला-खरसावां के लोगों में पुलिस की बेहतर कार्यशैली प्रस्तुत की जाएगी,जिससे आम जनमानस में विश्वास एवं अपराधियों में भय पैदा होगीl पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाएं अन्यथा जिला छोड़ दे, अपराध में संलिपिता पाए जाने पर एनकाउंटर भी किया जा सकता हैl

पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो के द्वारा अपराध नियंत्रण पर किए जा रहे लगातार प्रयास एवं टाइम फ्रेम के अंदर मामले का उद्वेदन किए जाने से उन्होंने सिर्फ मुख्यमंत्री का ही नहीं बल्कि जिलावासियों का भी विश्वास जितने में सफल रहे है l

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now