Jamshedpur NewsJharkhand News

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस-पब्लिक के बीच अनोखे कार्यों की राजधानी में भी हो रही है चर्चा

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस-पब्लिक के बीच अनोखे कार्यों की राजधानी में भी हो रही है चर्चा


सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पब्लिक के बीच मधुर संबंध बनाए रखने के लिए सामुदायिक मीटिंग लगतार किया जा रहा है ।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कुचाई थाना अंतर्गत दरभंगा ओपी अन्तर्गत रोलहातु पंचायत के नक्सल प्रभावित लड्डू बेड़ा स्थित सीआरपीएफ कैंप में ग्रामीणों के बीच कंबल, वस्त्र, खेल सामग्री, छोटे बच्चे के स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री, पुस्तक,कॉपी-किताब का वितरण किया गया ।

पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा चलाए जा रहे पुलिस पब्लिक बैठकों के दौर का उद्देश्य, पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच मधुर संबंध एवं समन्वय स्थापित करना है। ग्रामीणों को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से एसपी आनन्द प्रकाश की अध्यक्षता में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है।
राज्य के एक वरीय पदाधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि सरायकेला के पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पब्लिक के बीच बढी दूरियों को खत्म कर मधुर संबंध स्थापित एवं समन्वय बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है,जो पुलिस पब्लिक के बीच Pick बेहतर कार्य हैं।
कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, सीआरपीएफ के अधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के दौरान वृद्ध ग्रामीणों के बीच कंबल कपड़ा और स्थानीय खिलाड़ियों के बीच हॉकी किट खेल सामग्री का भी वितरण किया गयाl
पुलिस अधीक्षक द्वारा हरसंभव मदद का करने का भरोसा दिया गया,जिससे ग्रामीणों में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के प्रति विश्वास और उत्साह देखने को मिला।
ए के मिश्र

Share on Social Media