Devghar. श्रावणी मेले के तीसरी सोमवारी पर बाबानगरी में भोलेनाथ के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रावणी मेले में कांवरियों के हुजूम से पूरा देवघर शिवमय हो चुका है. रविवार को दोपहर से ही कांवरिया पथ पर जलार्पण के लिए भक्तों का रेला देखकर ही सोमवारी के दृश्य का अंदाजा लग रहा था. रविवार को मंदिर का पट बंद होने तक देर रात दो बजे तक कांवरियों की कतार बाबा मंदिर से 15 किमी दूर ऊपर सिंहवा तक पहुंच गयी थी. सोमवार शाम सात बजे तक कतार बाबा मंदिर से 10 किमी दूर नंदन पहाड़ स्थित फिल्टरेशन प्लांट से संचालित हो रही थी. रविवार दोपहर से लेकर सोमवार दोपहर तक कांवरिया पथ में पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. मातृ मंदिर चौक से मानसरोवर तक आने के लिए पैदल करीब एक घंटे से अधिक का समय लग रहा था. पूरा पथ कांवरियों से खचाखच भरा पड़ा था. जगह के अभाव में शिवगंगा तट पर स्थित श्मशान घाट में करीब एक हजार कांवरिये डेरा जमा कर आराम करते देखे गये.
Sravni Mela: बाबाधाम में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब, 15 किमी तक पहुंची कांवरियों की कतार
Related tags :