FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Sravni Mela ‘Devghar’: दूसरे दिन झमाझम बारिश के बीच कांवरिये ने बाबा वैद्यनाथ को किया जलाभिषेक

Devghar.श्रावणी मेला के पहले दिन सोमवार को अप्रत्याशित भीड़ के बाद मंगलवार को कांवरियों की भीड़ में थोड़ी कमी देखी गयी. इस दौरान रात 7:45 बजे पट बंद होने तक कुल 104014 कांवरियों ने जलार्पण किया. श्रावणी मेले में कांवरियों का उत्साह देखते ही बन रही है. मंगलवार को रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश से कांवरियों को काफी राहत मिल रही थी. बेहतर मौसम को देखते हुए रात के दो बजे से ही कांवरिये जलार्पण के लिए कतार में लग गये थे. बाबा मंदिर का पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार जलसार पार्क तक पहुंच गयी थी.

वहीं दैनिक पूजा होने के बाद सुबह चार बजे से आम कांवरियों को जलार्पण को लेकर पट खोल दिया गया. वहीं दिन के आठ बजे से कूपन का काउंटर भी खोल दिया गया. दिन के 12 बजे तक आये कांवरियों को जलसार पार्क के रास्ते से शिवराम झा चौक होते हुए तय रूट लाइन से मंदिर तक भेजने की व्यवस्था जारी रही. दोपहर 12 बजे के बाद भीड़ कम होते ही मानसरोवर ओवर ब्रिज से प्रवेश कराया जा रहा था. कम भीड़ होने के कारण मंदिर का पट भी पौने आठ बजे तक बंद कर दिया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now