Slider

फ्रॉड कॉल से बचने की  सरायकेला खरसावां के उप विकास आयुक्त की अपील

फ्रॉड कॉल से बचने की  सरायकेला खरसावां के उप विकास आयुक्त की अपील
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि DRDA सरायकेला- खरसावा के नाम से फेक आईडी बनाकर कतिपय व्यक्ति के द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा हैं। इस क्रम मे मनरेगा नियुक्ति को लेकर कैंडिडेट्स को कॉल कर उनसे रोजगार सेवक और सहायक अभियंता पद की मेरिट लिस्ट मे नाम लाने को लेकर 30-40 हजार रूपए की मांग की जा रही है, लोगो से एडवांस के रूप में तत्काल ₹10000 की मांग की जा रही है। लोगो से बताया जा रहा है की 10-15 दिन मे मेरिट लिस्ट निकलने वाली है।
इस संबंध में उप विकास आयुक्त सह डीआरडीए निदेशक सरायकेला खरसावां प्रवीण कुमार गागराई ने जिलेवासियों (खासकर परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट) से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के फ्रॉड कॉल से सावधान रहें। इस तरह के किसी भी प्रकार के फ्रॉड कॉलस के झांसे में ना आए।
उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में मनरेगा अंतर्गत सहायक अभियंता एवं रोजगार सेवक की  नियुक्ति  निकाली गई है थी जो पंचायत चुनाव को लेकर अगले आदेश तक स्थगित है। उन्होंने बतया की तत्काल किसी प्रकार की मेरिट लिस्ट की प्रकाशन की सूचना बिल्कुल गलत है। ऐसे कॉल के झांसे मे ना आए।
एके मिश्र

Share on Social Media