Jharkhand NewsSlider

पश्चिम सिंहभूम सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी के अध्यक्षता तथा सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. ए.एन.डे, जिला मलेरिया निवारण पदाधिकारी डॉ मीना कंडुलना सहित 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम प्रभारी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन ।

पश्चिमी सिंहभूम जिला सदर अस्पताल,चाईबासा के सभागार में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जुझार माझी के अध्यक्षता तथा सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. ए.एन.डे, जिला मलेरिया निवारण पदाधिकारी डॉ मीना कंडुलना सहित 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम प्रभारी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में सिविल सर्जन के द्वारा बारी-बारी से सभी प्रखंडों का समीक्षा करते हुए निम्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए।

◆ सभी गांव में सहिया द्वारा बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का मलेरिया जांच एवं पूर्ण उपचार सुनिश्चित किया जाए।

◆ एमपीडब्ल्यू/एएनएम द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में पाक्षिक भ्रमण के साथ सतत निगरानी सुनिश्चित करते हुए सभी वीएचएनडी साइट पर गर्भवती महिलाओं का आवश्यक जांच के साथ-साथ मलेरिया जांच एवं उपचार भी सुनिश्चित किया जाए।

◆ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवा रिकॉर्ड रजिस्टर, फाइलेरिया रोगियों की लाइन लिस्ट आदि को प्रत्येक माह अपडेट किए जाने के साथ-साथ मलेरिया उन्मूलन हेतु संचालित होने वाले एमडीए कार्यक्रम की तैयारी को लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया जाए।

Share on Social Media